Last modified on 25 जून 2019, at 15:19

भड़का रहे हैं आग लब-ए-नग़्मागर से हम / साहिर लुधियानवी

भड़का रहे हैं आग लब-ए-नग़्मगर से हम ।
ख़ामोश क्यों रहेंगे ज़माने के डर से हम ।

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है,
क्यों देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से हम ।

कुछ और बड़ गए अन्धेरे तो क्या हुआ,
मायूस तो नहीं हैं तुलु-ए-सहर<ref>सूर्योदय</ref> से हम ।

देगा किसी मक़ाम पे ख़ुद राहज़न का साथ,
ऐसे भी बदगुमान न थे राहबर से हम ।

माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके
कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम ।

शब्दार्थ
<references/>