भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भद्र महिलाएँ / रणजीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भद्र महिलाएँ
सुंदर तो हैं ये
देख सकते हैं इन्हें आप दूर से
पास से भी
घूर भी सकते हैं शायद!
एकाध रिमार्क भी कस सकते हैं
लेकिन इन्हें छूना मना है!
क्योंकि आखिर
'शो-विंडो' में बंद खिलौने भर तो हैं ये!

इनकी आत्मा की शमा पर एक चिमनी है गर्म-गर्म
छूकर जिसे
आप समझेंगे
दिल को समझाएँगे
कि आपने छुआ है इन्हें
पर नहीं यह समझ पाएँगे
कि इनके-आपके बीच में है पारदर्शी शीशे की दीवार
छुओ जिसे
चूमो जिसे
बाँहों में बाँधो भले
लौ पर निष्कंप रहेगी
निर्लिप्त! अनासक्त! रागातीत!
(ऋषियों की पितृभूमि भारत है!)
क्योंकि जीवित मांस के पुतले नहीं ये
महज़ शीशे के आवरण हैं!