भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भरी दुपहरी / बुद्धिनाथ मिश्र
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
भरी दुपहरी
मारी-मारी फिरे डाल पर
पतछाँही के लिए गिलहरी
भरी दुपहरी ।
उलटी धूपघड़ी की टिड्डी
चाट गई सब हरियल सपने
तलवे जले घाट धोबिन के
मरी सीपियाँ लगीं चमकने ।
भरी दुपहरी
सूखे का बैताल नाचता
हुई दिशाएँ अन्धी-बहरी
भरी दुपहरी ।
रुत के मारे हुए कुँओं के
माथे पर मकड़ों के जाले
झूठी-सच्ची आग लगाकर
दुबकी हवा कहीं परनाले ।
भरी दुपहरी
पानी-पानी चिल्लाती है
बेपर्दा हो नदिया गहरी
भरी दुपहरी ।