भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भला लगता है / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
डाकिये का दीख जाना
मुस्कुराते हुए आना
भला लगता है ।
सोचता हूँ कुछ देर
बैठाल कर बातें करूँ
सामने सिगरेट, बीड़ी,
चाय की प्याली धरूँ ।
कसे घोड़े को कहाँ फ़ुरसत ?
‘मेहरबानी आपकी’ कहते हुए
चिट्ठियाँ आगे बढ़ाना
भला लगता है ।
नौकरी ने इस क़दर
बाँधा हुआ है आदमी
वक़्त के पाबन्द को ही
वक़्त की रहती कमी ।
इन कमेरे सधे हाथों से
द्वार पर सम्पर्क के स्वर में
साइकिल का टनटनाना
भला लगता है ।