भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भले आए / अज्ञेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
राम जी भले आये-ऐसे ही
आँधी की ओट में
चले आये बिन बुलाये।
आये, पधारो।

सिर-आँखों पर।
वन्दना सकारो।
ऐसे ही एक दिन
डोलता हुआ आ धमकूँगा मैं
तुम्हारे दरबार में :

औचक क्या ले सकोगे
अपनी करुणा के पसार में?

जनवरी, 1969