Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 00:23

भले दिन आये तो आज़ार बन गया आराम / आरज़ू लखनवी

भले दिन आये तो आज़ार बन गया आराम।
क़फ़स के तिनके भी काम आ गए नशेमन के॥

मिटा के फिर तो बनाने पर अब नहीं काबू।
वो सर झुकाए खड़े है, क़रीब मदफ़न के॥