भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भविष्य की पुकार / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
जहाँ कहीं
अप्रकाशित अंधकार है
वहाँ जाना होगा
मनुष्य के
डूब गए सूर्य को उगाना होगा
दिन की नदियाँ
स्वेद से बहाना होगा
यही आज की
भविष्य की पुकार है
रचनाकाल: २४-०९-१९६५