भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भविष्य फल / पुरूषोत्तम व्यास
Kavita Kosh से
वह रोज़ पढ़ा करता
अपना
भविष्य फल
उसमें लिखा रहता
घर-परिवार में अशांती रहेगी
तबीयत नरम-गरम रहेगी
चोट लगने की संभावना है
घर में अतिथि का आगमन होगा
याञा का योग
बच्चों की उन्नति होगी
अब मैं ही पढ़ता भविष्य फल
क्योकि अब
उसको कोई चिंता ही नहीं रही