भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भाई / नीरज दइया
Kavita Kosh से
धरती अर कोख सारू
हुवै सगळा एक जेड़ा-
बीज ।
एक ई माटी सूं उगै
आकड़ो
अर
आम !
कविता का हिंदी अनुवाद
धरती और कोख के लिए
होते हैं सब एक से
बीज ।
एक ही माटी से ऊगते हैं
आक
और
आम ।
अनुवाद : सतीश छीम्पा