भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भागी हुई लड़कियाँ / अर्पिता राठौर
Kavita Kosh से
झड़े हुए बालों की तरह होती हैं
भागी हुई लड़कियाँ
उन्हें बुहार दिया जाता है
हमेशा के लिए
भागी हुई लड़कियाँ
होती हैं बदनाम
प्रेम के नाम पर
और प्रेम की ही तरह
भागी हुई लड़कियों को भी
घोषित कर देते हैं
परिवार के मुखिया
मृत!
और फिर देते हैं उन्हें
मरे हुए पूर्वजों की
ज़िंदा दुहाई