भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाग्य-फल / अरुण कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने आज ज्योतिषि को देखा
बीच बाज़ार में
मैंने आज शहर के सबसे बड़े ज्योतिषि को
कुँजड़िन से मोल-भाव करते देखा
दो कौड़ी की मामूली कुँजड़िन से
बस दस पैसे के वास्ते मुँह लगाते देखा
और कुँजड़िन भी कितनी मुँहफट थी
एक न छोड़ी
सरे बाज़ार लूट ली लंग

बेचारा ज्योतिषि
आज यही लिखा था भाग्य में !