भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भारी / प्रशान्त कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमेशा
भारी-भारी लम्हो पर
एक नन्हा पल
ज़्यादा भारी पड़ जाता है

जैसे घुप्प अँधेरी रातों पर
एक जुगनू
भारी पड़ जाता है
दमघोटूँ सन्नाटों पर
एक साँस
भारी पड़ जाती है

सूख गए एक वृक्ष पर
एक हरी पत्ती
भारी पड़ जाती है
मैली-कुचली इस काया पर
एक उजला आँसू
भारी पड़ जाता है ।