भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भालू आया / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लाठी लेकर भालू आया
छम-छम छम-छम छम-छम-छम
डुग-डुग डुग-डुग बजी डुगडुगी
डम-डम डम-डम डम-डम-डम
ढोल बजाता मेढक आया,
ढम-ढम ढम-ढम ढम-ढम-ढम
मेढक ने ली मीठी तान,
और गधे ने गाया गान।