भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भावों की चिंगारी / अलेक्सान्दर पूश्किन / हरिवंश राय बच्चन
Kavita Kosh से
जारजियन<ref>कोहकाफ़ पहाड़ी प्रदेश में जार्ज़िया नामक इलाका</ref> गिरि पर है रजनी अपनी चादर फैलाती,
मेरे मन को बहलाने को मन्द-मधुर सरिता गाती;
औ’ मेरी पलकों के ऊपर दुख की बदली घिर आती,
आँखों में तुम, इससे उनकी ज्योति नहीं घटने पाती ।
आँखों में तुम, अन्तर में तुम, पीड़ा तो अवगुण्ठन है,
शान्त बना रखा इस पीड़ा ने जगती का क्रन्दन है ।
दिल के अन्दर जब तक उठती है भावों की चिंगारी,
प्यार करेगा, क्षार बनेगा ! देखो उसकी लाचारी !
अँग्रेज़ी से अनुवाद : हरिवंश राय बच्चन
शब्दार्थ
<references/>