भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भाषा / राकेश प्रियदर्शी
Kavita Kosh से
वे जब बोलते हैं
उनकी भाषा बहुत ही सुसंस्कृत होती है
वे जब लड़ते हैं,
उनकी भाषा सिर्फ कटु कही जाती है
वे गाली-गलौज जब करते हैं,
उनकी भाषा सिर्फ अपशब्दों के प्रयोग
भर कही जाती है
और हमारी कटु बोलने की बिसात!
और हमारी गाली-गलौज करने की औकात!
नहीं, नहीं कर सकता मैं ऐसा कभी
मैं सिर्फ बोलता हूं और बोलता हूं,
वे इसे राड़ की भाषा कहते हैं,
मैं राड़ हूं. हाँ मैं राड़ हूं,
राड़ की भाषा ही इस देश की
नयी परिभाषा लिखेगी