भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भिखमंगों का ईश्वर / कृष्ण कुमार यादव
Kavita Kosh से
मंदिर के सामने
भिखमंगों की कतारें
एक साथ ही उनके कटोरे
ऐसे आगे बढ़ जाते हैं
मानों सब यंत्रवत हों
दस-दस पैसे की बाट जोहते वे
मंदिर के सामने होकर भी
मंदिर में नहीं जाते
क्योंकि वे सिर्फ
एक ही ईश्वर को जानते हैं
जो उनके कटोरे में
पैसे गिरा देता है ।