भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भीगना / स्वप्निल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
मैं तुमसे मिलकर अपनी कमीज़
भिगोना चाहता हूँ
बहुत दिनों से ताप में रहते हुए
यह कमीज़ प्यास से भरी हुई है
जब तक तुम नही मिलोगे यह कमीज़
देह की खूँटी पर टँगी रहेगी
मैं इसे उतारकर विवस्त्र नही होना
चाहता
लम्बा है इस कमीज़ का सफ़र
कपास के खेतों से लेकर दरज़ी की
सिलाई - मशीन तक फैली हुई है
इस कमीज़ की कथा
बटन - होल बनाते हुए कई बार काँपी
होगी बूढ़े दरज़ी की उँगलियाँ
कई बार ग़फ़लत में चुभ गई होगी
सुई
जैसे मैंने इस कमीज़ को पहना था
तो लगा था कि मैं उड़ जाऊँगा
यही वह क़मीज़ है जो तुम्हारे साथ
प्रेमरस में भीगना चाहती है ।