भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भीग-भीग कर झील / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
पानी से जगमग झील
लहरें जिसका उत्सव रचती रहती हैं
बारिश की बूँदें
पानी से भेंटते हुए
बादलों का वृत्त्ाान्त कहती रहती हैं
आसमान बरसता है
पानी पर पानी
और झील
भीग-भीग कर
प्यार हो जाती है
बड़ी झील !
भावलीन तुम
और तुम्हारे प्र-भाव में
डूबा हुआ मैं
बड़ी झील !
तुम तक
आया मैं
फिर हींठि
दीदा फूटे उसका
लागे जिसकी
तुम पर दीठि