भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भीड़ में अकेली तुम हो / अरनेस्तो कार्देनाल / मंगलेश डबराल
Kavita Kosh से
भीड़ में अकेली तुम हो
जैसे आसमान में अकेला चाँद
और अकेला सूरज है
कल तुम स्टेडियम में थीं
हज़ारों-हज़ारों लोगों के बीच
और जैसे ही मैं आया
मैंने तुम्हें देख लिया
गोया अकेली तुम थीं
खाली स्टेडियम में
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल