Last modified on 26 जून 2017, at 00:04

भीतर जब मन गलता है / अमरेन्द्र

भीतर जब मन गलता है
आँसू बना निकलता है

फिर गजलों के आँसू छलके
फिर किसका दिल जलता है

मेरी गजल उसी की बातें
जो दुख में ही पलता है

उसके हाथ कहाँ से होंगे
हाथों को जो मलता है

क्या होगा तलहटवासी का
पर्वत खड़ा दहलता है

अमरेन्दर की गजल सुनाओ
जिसका सिक्का चलता है।