भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीतर तैं बाहर लौं आवत / सूरदास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राग-गौरी


भीतर तैं बाहर लौं आवत ।
घर-आँगन अति चलत सुगम भए, देहरि अँटकावत ॥
गिरि-गिरि परत, जात नहिं उलँघी, अति स्रम होत नघावत ।
अहुँठ पैग बसुधा सब कीनी, धाम अवधि बिरमावत ॥
मन हीं मन बलबीर कहत हैं, ऐसे रंग बनावत ।
सूरदास प्रभु अगनित महिमा, भगतनि कैं मन भावत ॥

भावार्थ :-- कन्हाई घर के भीतर से अब बाहर तक आ जाते हैं । घर में और आँगन में चलना अब उनके लिये सुगम हो गया है; किंतु देहली रोक लेती है । उसे लाँघा नहीं जाता है, लाँघने में बड़ा परिश्रम होता है, बार-बार गिर पड़ते हैं । बलराम जी (यह देखकर) मन-ही-मन कहते हैं - `इन्होंने (वामनावतार में) पूरी पृथ्वी तो साढ़े तीन पैर में नाप ली और ऐसा रंग-ढंग बनाये हैं कि घर की देहली इन्हें रोक रही है ।' सूरदास के स्वामी की महिमा गणना में नहीं आती, वह भक्तों के चित्त को रुचती (आनन्दित करती) है ।