भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भुला दिया भी अगर जाए सरसरी किया जाए / हम्माद नियाज़ी
Kavita Kosh से
भुला दिया भी अगर जाए सरसरी किया जाए
मुतालया मिरी वहशत का लाज़मी किया जाए
हम ऐसे लोग जो आइंदा ओ गुज़िश्ता हैं
हमारे अदह को मौजूद से तही किया जाए
ख़बर मिली है उस ख़ुश-ख़बर की आमद है
सो एहतिमाम-ए-सुख़न आज मुल्तवी किया जाए
हमें अब अपने नए रास्ते बनाने हैं
जो काम कल हमें करना है वो अभी किया जाए
नहीं बईद ये अहकाम-ए-ताज़ा जारी हों
कि गुम्बदों से परिंदों को अजनबी किया जाए
बस एक लम्हा तिरे वस्ल का मयस्सर हो
और उस विसाल कि लम्हे को दाइमी किया जाए