भूखा-प्यासा बच्चा / पॉल एल्युआर / अनिल जनविजय

बच्चे को भूख लगी है,
बच्चा है भूखा-प्यासा
मैं खाऊँ, मैं खाऊँ,
बस यही वो कह पाता

मैं खाऊँ, मैं खाऊँ, 
पप्पा तुम आ जाओ                     
मैं खाऊँ, मैं खाऊँ, 
अम्माँ तुम सो जाओ                         

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.