Last modified on 21 जनवरी 2021, at 17:47

भूख-भय-उपभोग-वृत्तियाँ रग-रोग ! / रामकुमार कृषक

भूख - भय - उपभोग
वृत्तियाँ रग - रोग !

लोग आदम
लोग आदमखोर
एक नद्दी
अनबंधे दो छोर,
पी गया सदियाँ हज़ारों
काल
सिन्धु ही हर हाल
मालामाल
लब्धियाँ किस जोग,
 
भूख - भय - उपभोग
वृत्तियाँ रग - रोग !