भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूख और रात / बाल गंगाधर 'बागी'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूं कई भूखंे जब रात में तड़पती हैं
सुबह किस दहलीज तक पहुंचती हैं
जहाँ चाँद न हो और जुगनू का शमा
रात ऐसे में कैसे करवटें बदलती है

मुर्गे की तरह दर्द न जब बोल सके
भोर की आरजू उम्मीद में बदलती है
चिन्गारियां राख में दबी सिमट गयीं
आंसू बिन आंख रो-रो क्या कहती है

उजाले न मिलने की कोई आस नहीं
ना उम्मीदी ऐसी हवा भेज देती है
उन राहों को सदा मिल न सका कुछ
दर्द की आग तमन्ना3 में जो जलती है

मेरी बच्ची संग सवर्णों ने रेप किया
वो हर याद मेरी आखें फोड़ देती है
किसी रेप की आवाज भले होती नहीं
हर मजलूम को जो, ‘बाग़ी’ बना देती है