Last modified on 22 मई 2010, at 21:41

भूख मेरी प्रतीक्षा कर रही होगी / दिनकर कुमार

भूख मेरी प्रतीक्षा कर रही होगी
उसके होंठ सूख चुके होंगे
और अंतड़ियों में ऐंठन
शुरू हो गई होगी

खाली बरतन आपस में
उदासी बाँट रहे होंगे
स्टोव के पास उपेक्षित पडा होगा
किरासन का खाली पीपा

अँधेरे में कोई आकृति
हिलती होगी
तो भूख की आँखों में
चमक आ जाती होगी

मैं जानता हूँ वह
कितनी निढाल हो गई होगी
आशा और निराशा के बीच
मुझे सोच रही होगी

मेरे लौटने पर
मुझसे लिपट जाएगी
जन्म-जन्मान्तर की प्रेमिका की तरह
आरंभ होगा अन्न का उत्सव