भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूख / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह भूखा ज़रूर है
शायद सृष्टि के पल से
पर निर्लज्ज नहीं
एक-एक कौर में बेशक
कैद है उसका सपना
पर वह
सपने का मोहताज़ नहीं

वह अपनी
भूख़ के साथ रहता है
हर पल
पर उसका
एक भी पल भूखा नहीं

दुनिया के लिए
भूख के कई नाम
पर उसके लिए
सिर्फ पेट की आग
इस आग में तपकर
निकलता वह
भूख़ के लिए जीना छोड़
भूख से लगातार लेता होड़ ।