भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूमध्य रेखा पर बसी दुनिया / रूचि भल्ला
Kavita Kosh से
स्वर्णा बाई फल्टन में रहती है
फल्टन ही उसकी दुनिया है
दुनिया से बाहर की दुनिया भी स्वर्णा जानती है
पूछने पर बताती है वह दिल्ली जानती है
दिल्ली वही है जहाँ शिंदे साब टूर पर जाता है
शिंदे साब वही है जो फल्टन में रहता है
जहाँ वह काम करती है
स्वर्णा की दुनिया फल्टन है
फल्टन से बाहर की दुनिया
उसने देखी है लोगों की ज़ुबानी
सुनी-सुनाई बातों पर वह यकीन से कहती है
वह दिल्ली जानती है
स्वर्णा के लिए दिल्ली राजनीति का गढ़ नहीं
लाल किले पर फहराता तिरंगा नहीं
इंडिया गेट से अंदर जाने का रास्ता नहीं
दिल्ली दिल्ली है
जहाँ शिंदे साब टूर पर जाता है