भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूमिका / जोड़ा ताल / कैलाश गौतम
Kavita Kosh से
कैलाश गौतम की रचनाओं का रंग बिलकुल अनोखा है। अवध के गाँव -कस्बों का अल्हड़पन, बिलकुल जाने -पहचाने साधारण घास -पात, पोखर -पाखी, खेतों की मेड़ों पर खिले हुए फूल, नदी से नहाकर निकली गोरे बदन पर गीली साड़ी लपेटे सकुचाई -सी ग्राम वधू, चौपाल की साँझ, घर लौटती गायों का रम्भाना, इन सबका अनायास गीतों में जैसे अपने आप ढलते जाना कुछ अजीब ग्राम्य -टोना सा है।
डॉ० धर्मवीर भारती [जोड़ा ताल की भूमिका से ]