भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूलकर शिकवे-गिले, अब आइए / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूलकर शिकवे-गिले, अब आइए
याद बनकर दिल में अब बस जाइए,

जाने-जाँ जाना है तो जाइए
जाते-जाते जान भी ले जाइए,

दिल है ख़ाली और तन्हा है समाँ
आइए, अब आप भी आ जाइए,

चाँदनी, बरसात, ख़ुशबू, कहकशाँ
कोई भी सूरत हो, आ तो जाइए,

हैं अगर नाराज़ तो कह दीजिए
वरना मेरे दिल में घर कर जाइए।