भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूलना था मगर याद आया मुझे / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
भूलना था मगर याद आया मुझे
हादसों का नगर याद आया मुझे
राहबर बन के मिलते रहे राहज़न
ज़िन्दगी का सफ़र याद आया मुझे
रास्ते पर बिछे जैसे अंगार थे
तप्त मरुथल में घर याद आया मुझे
जिसके साये में आंगन का गुलज़ार था
नीम का वो शजर याद आया मुझे
जिसने मुड़कर कभी फिर न देखा हमें
शख़्स वो उम्र भर याद आया मुझे