भूल-भुलैया में से
गुज़रते हुए
कुछ भी नहीं है मेरे पास —
इसलिए
मैं ख़ुद
अपने चीथड़े फाड़ती हूँ,
चिह्नित करने वे मोड़
जो मुड़े जा चुके हैं,
लौटने का
रास्ता खोजने ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : तेजी ग्रोवर
भूल-भुलैया में से
गुज़रते हुए
कुछ भी नहीं है मेरे पास —
इसलिए
मैं ख़ुद
अपने चीथड़े फाड़ती हूँ,
चिह्नित करने वे मोड़
जो मुड़े जा चुके हैं,
लौटने का
रास्ता खोजने ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : तेजी ग्रोवर