भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भेद रहा है चक्रव्यूह रोज / मनीषा जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह ढ़ोता रहा
दिनभर पीठ पर
तारों के बड़ल
जैसे कोल्हू का बैल

होती रही छमाछम
बारिश दिन भर
टपकता रहा उसका
छप्पर रातभर
होता रहा
उसका बिस्तर
पानी-पानी

दिल उकसते ही
वह फिर चला गया
मानों चक्रव्यूह को भेदने।