भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भ्रम पालता है आदमी / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
सर्योदय से सूर्यास्त तक
अपने बदन पर
कपड़ों का भार
ढोते-ढोते
थक जाता है आदमी।
सांझ ढले
उनके लिए
दीवारों पर
लम्बाई में उभरी
खूंटियां तलाशता है आदमी
मगर
दुनिया का भार
अपने कंधों पर
ढो लेने का
दिन भर
भ्रम पालता है आदमी।