भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भ्रम / नूपुर अशोक
Kavita Kosh से
बादलों के पीछे
हल्की-हल्की-सी रोशनी
हल्का-हल्का-सा धुंधलका
कुछ चाँद-सा लगता
कुछ छुपा-सा रहता
दिल करता
हाथ बढ़ा कर
हटा दूँ धुंधले बादल
या फिर रहने दूँ
भ्रम
चाँद के होने का।