भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भ्रम / पवन चौहान
Kavita Kosh से
यादों के समंदर के बीच
क्षितिज की ओर नजरें गड़ाए
मिलन की आस में बैठा
शायद कभी तो
हॉं, जरुर कभी
सिमटेंगी दूरियां
पिघलेगा पत्थर दिल
हवा में होगी फिर वही हलचल
सांसों में वही खुश्बू
लहरों में होगा वही उन्माद
किनारों को समेटने का उत्साह
लेकिन हर बार की तन्हाई पर
टूटता है भ्रम
पाता हूँ खुद को
अनजान राहों के ताने-बाने से घिरा
बिल्लकुल तन्हा
आकाश और धरती की तरह।