भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मंगलवार / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मंगलवार का दिन है
मंदिर के दरवाज़े के बाहर
बैठे हैं बच्चे
हाथ फैलाए
लोग आते
माथा टेक कर
बाँट देते
मन्नतें मांगा प्रसाद
हाथ फैलाए बच्चों के बीच
बच्चे खाते
खुश हो रहे
लोग खुश हैं
कि बाँट चले हैं
दुख अपना
छोटे-छोटे बच्चों के बीच
और बच्चे खुश हैं
कि बहुत दिनों बाद
आज मिला है
खाने को पेट भर।