Last modified on 27 नवम्बर 2015, at 04:20

मंगलाचरण / देवाधिदेव / जनार्दन राय

गिरिजा-रमण चरित्र तव, निश्चित अपरम्पार।
औरों की तो बात क्या, वेद न पाये पार॥

अति मति मन्द गँवार बन, तुलसी कवि शिरमौर।
लिखा चरित्र तुम्हारा जस, तसन लिखा कोइ और॥

उस महान कवि चरण-रज, बन साहस के साथ।
लिखने तेरा चरित मैं, कलम लेलिया हाथ॥

हे ओढर दानी प्रभो! बीणा पाणि-उदार।
करो कृपा लिख सकूँ मैं शंकर चरित अपार॥