भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मंज़िलों पर पहुँच कर डगर खत्म हो / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
मंज़िलों पर पहुँच कर डगर ख़त्म हो
मौत से ज़िंदगी का ये डर ख़त्म हो
ऐ ख़ुदा रूह को थोड़ा आराम दे
जिस्म से जिस्म तक का सफ़र ख़त्म हो
काश ऐसी दुआ मुझको दे दे कोई
बद दुआओं का जल्दी असर ख़त्म हो
मत बनाओ बहाना नया बारहा
बस करो अब अगर या मगर ख़त्म हो
तीरगी से निकल रौशनी में चलें
दिल के भीतर बुराई का घर ख़त्म हो