Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:18

मंज़िल को पहुंच पाना कोई बात नहीं / रमेश तन्हा

 
मंज़िल को पहुंच पाना कोई बात नहीं
घर लौट के भी आना कोई बात नहीं
है बात बड़ी कैसी कटी राहे-तलब
आराम से मर जाना कोई बात नहीं।