भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मईयत / चन्द्र
Kavita Kosh से
यदि वे जीतेंगे इस बार भी
यदि वे जीतेंगे इस साल भी
तो सिर्फ़
मेरी ही मईयत नहीं उठेगी
तो सिर्फ़
मेरी धरती माई की ही मईयत नहीं उठेगी
यदि वे जीतेंगे इस बार भी
यदि वे जीतेंगे इस साल भी
तो सिर्फ़
मेरे लोगों की ही मईयत नहीं उठेगी
तो सिर्फ़
मेहनतकशों की ही मईयत नहीं उठेगी
तो सिर्फ़
एक जन एक जिला एक राज्य
एक देश एक पेड़ की ही मईयत नहीं उठेगी
यदि वे जीतेंगे इस बार भी
यदि वे जीतेंगे इस साल भी
तो उसी हत्यारिन सत्ता सरकार के बाद हश्र की तरह
जश्न के साथ साथ
इस पूरे लोकतन्त्र की मईयत उठ जाएगी
पूरे भारतवर्ष की
मैयत उठ जाएगी रे !!!!!