भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मकसद के साथ बाँटना / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टैंकों पर टेक लगाकर
मैकर्थी की सन्तानें
मक्खन बाँट रही हैं ।

और एक लम्बी कतार में,
गाड़ियों में, पैदल
सैक्सनी के बीहड़ इलाकों से
निकल पड़े हैं लोग ।

बछड़े के साथ
गर लापरवाही हो
तो वह हर बढ़े हुए हाथ की ओर दौड़ेगा,

भले ही
वह कसाई का हाथ हो ।

(द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी सेना जर्मनी के सैक्सनी प्रदेश के आधे हिस्से तक आ गई थी। मित्र-शक्तियों के बीच समझौते के तहत यह इलाका सोवियत नियंत्रण में आया व बाद में पूर्वी जर्मनी का हिस्सा बना। लेकिन वहाँ से हटने से पहले बदहाल लोगों के बीच मक्खन, चॉकलेट, सिगरेट आदि बाँटकर और कम्युनिस्टों का डर दिखाकर अमेरिकी सेना ने लाखों लोगों को पश्चिम जर्मनी भागने के लिये उकसाया। और अपने उद्देश्य में वे काफ़ी हद तक सफल भी रहे।)

1953

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य