भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मक़दूर नहीं उस की तजल्ली के बयाँ का / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मक़दूर नहीं उस की तजल्ली के बयाँ का
जूँ शम्मा सरापा हो अगर सर्फ़ ज़बाँ का

पर्दे को तअय्युन के दर-ए-दिल से उठा दे
खुलता है अभी पल में तिलिस्मात जहाँ का

टुक देख सनम-ख़ाना-ए-इश्क़ आन के ऐ शैख़
जूँ शम्मा-ए-हरम रंग झलकता है बुताँ का

इस गुलशन-ए-हस्ती में अजब दीद है लेकिन
जब चश्म खुली गुल की तो मौसम है ख़िज़ाँ का

दिखलाइए ले जा के तुझे मिस्र का बाज़ार
लेकिन नहीं ख़्वाहाँ कोई वाँ जिंस-ए-गिराँ का

हस्ती से अदम तक नफ़स-ए-चंद की है राह
दुनिया से गुज़रना सफ़र ऐसा है कहाँ का

‘सौदा’ जो कभू गोश से हिम्मत के सुने तो
मज़मून यही है जरस-ए-दिल की फ़ुगाँ का