भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मक्के की रोटी / राजेश कमल
Kavita Kosh से
मक्के की रोटी खाते वक़्त
सरसों का साग नहीं याद आता
नानी की हथेलियाँ याद आतीं हैं
नानी की रोटियों में
आशीष भरे हाथों की महक
नानी की रोटियों में
मिटटी की खुशबू
नानी की रोटियों में
अमृत का स्वाद
नानी की रोटियों में
मेरे उम्र की लहक
वाह
मक्के की रोटियां
याने बर्षों के बाद
नानी की याद