भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मक्खी / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
लहरा अपने 'पर' मक्खी
उड़ती इधर-उधर मक्खी
हाथ उड़ाते जब उसको
धुनती अपना सर मक्खी
छूट गया जब मीठा तो
हाथ मले उड़कर मक्खी
कानों पास सुनाती है
भिन-भिन अपना स्वर मक्खी
जिस बच्चे का घर गंदा
देती उसको ज्वर मक्खी
हो खाना या हो कूड़ा
कहती खुला न धर मक्खी
'सुमन' बहारें क्या उसको
पेट रही बस भर मक्खी