भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मगरूर ये चराग दीवाने हुए हैं सब / प्रेमचंद सहजवाला

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मगरूर ये चराग दीवाने हुए हैं सब
गरचे ये आँधियों के निशाने हुए हैं सब

इक कारवां है बच्चों का पीछे पतंग के
उड़ती हुई खुशी के दीवाने हुए हैं सब

पंछी घरों की सिम्त<ref>तरफ</ref> उड़े जा रहे हैं देख
कल फिर उड़ान भरने की ठाने हुए हैं सब

फुटपाथ हों या बाग-बगीचे हों शहृ के
लावारिसों के आज ठिकाने हुए हैं सब

मत कर हिरासाँ<ref>भयभीत</ref> कश्मकश-ए-इश्क यूं मुझे
मुश्किल किताबों के वो फ़साने हुए हैं सब

लुक छुप सी छत पे कर रहा है चाँद बार बार
बादल भी ढीठ कितने न जाने हुए हैं सब