भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मच्छर और मक्खी / श्रवण कुमार सेठ
Kavita Kosh से
मच्छर साथ में मक्खी के
निकला सैर सपाटे पर
चक्की के बाहर मक्खी
बैठी बिखरे आटे पर
मच्छर ने देखा सोते मोटे
चक्की वाले को
बैठा नाक पे गिरा धम्म से
उनके वो खर्राटे पर।