भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मछली-सी परेशानी / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
दोपहर में हड्डियों को शाम याद आए
डूबते ही दिन हज़ारों काम याद आए
काम भी ऐसे कि जिनकी आँख में पानी
और जिसके बीच मछली-सी परेशानी
क्या बताएँ किस तरह से ’राम’ याद आए
घुल गई जाने कहाँ से ख़ून में स्याही
कर्ज़ पर चढ़ती गई मायूस कोताही
तीस दिन में एक मुट्ठी दाम याद आए