भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मजदूर / एस. मनोज
Kavita Kosh से
हम मजदूर हम मजदूर
कारपोरेट के चकाचौंध में
सारी खुशियां हमसे दूर
हम मजदूर हुए मजबूर
काम के घंटे आठ हुए थे
सब मजूर जब साथ लड़े थे
शिकागो की रणभूमि में
पायी थी खुशियां भरपूर
हम मजदूर हम मजदूर
समय का पहिया आगे आया
पूंजीवाद ने जाल बिछाया
होरी धनियाँ सब को ठग कर
शासक हैं सब मद में चूर
हम मजदूर हुए मजबूर
ठेका मनरेगा में बैठते
आपस में ही नित्य हैं कटते
हक की बात उठाते जब हम
होती सत्ता अधिक ही क्रूर
हम मजदूर हुए मजबूर
कृषक श्रमिक सब मिलकर आओ
हक की बात सड़क पर लाओ
सारी ताकत एक बने तो
शोषण हो काफूर
हम मजदूर नहीं मजबूर
खुला मार्केट एफडीआई
शोषण के हथियार हैं भाई
इनकी ब्यूह समझ बूझकर
कर देंगे हम चकनाचूर
हम मजदूर हम मजदूर।