भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मजदूर / राजेन्द्र देथा
Kavita Kosh से
वह था आदमी ही
हिंदूस्तां में आदमी उसके
पैशे से पहचाना जाता
कुछ यूं वह भी
"मजदूर" नाम की
संज्ञा धारण कर गया
कमजोर देह को लिए
वह पूरा दिन कमठे में
काम सलटाता शाम
उसकी मीठी होती
इस कदर कि-
वह घर आते ही घिर जाता
उसके स्वयं के चार जीवों से
जो उसकी सुस्तायी-अलसाई देह
को देते ऊर्जा के बंडल!